जियो गीगाफाइबर की लॉन्चिंग

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन कमर्शल लॉन्चिंग 5 सितंबर को होगी। जियो मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की गीगाफाइबर के प्लान की शुरुआत 700 सालाना बैठक में कई बड़ी रुपए से होगी और इसकी रेंज घोषणाएं कीं। सबसे बड़ा ऐलान 10,000 रुपए तक जाएगी। जियो गीगाफाइबर की कंपनी 5 सितंबर को ही विभिन्न लॉन्चिंग को लेकर किया प्लान्स का ऐलान भी कर देगी। गया। अंबानी ने जहां जियो कंपनी के दावों के मुताबिक, गीगाफाइबर के पैकेज और इस पर दुनिया का बेस्ट __लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया। एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा। बच्चे वहीं एमआर (मिक्स्ड रिऐलिटी), HEA टीचर की मदद के बिना भी पढ़ सेट टॉप बॉक्स समेत कई अन्य - सकेंगे। इसके जरिए डॉक्टर दूर बैठकर घोषणाएं भी की गई। जियो गीगाफाइबर की मरीजों का इलाज कर सकेंगे। MIC सकेगीचर की मदद के हिन्दूर भी फर अब विदेश में भी फ्री कॉलिंग जियो गीगाफाइबर के सबसे कम कीमत वाले प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी। इसके प्रीमियम पैक में यह स्पीड 1-जीबीपीएस तक रहेगी। रिलायंस जियो गीगाफाइबर का सालाना पैकेज लेने वाले ग्राहकों को एचडी/4के एलईडी टेलीविजन सेट और 4-के सेटअप बॉक्स फ्री में देगी। जियो गीगाफाइबर पर नई फिल्में भी रिलीज होंगी। यानी यजर फिल्म का फर्सट डे, फर्स्ट शो घर बैठे ही देख सकेंगे। यह सुविधा साल 2020 के बीच में शुरू हो जाएगी। घर बैठे पिक्चर हॉल का मजा देने के लिए मिक्स्ड रिऐलिटी डिवाइस भी लॉन्च की गई है। इस डिवाइस के कई दूसरे फीचर भी होंगे। हो जठापौर हॉल का